Monday, June 30, 2025
हमारे राज्य ओवर रेट पर बेची जा रही थी शराब, 57...

ओवर रेट पर बेची जा रही थी शराब, 57 कर्मचारियों को आबकारी विभाग ने किया बर्खास्त…

-

रायपुरI राजधानी रायपुर के सरकारी शराब दुकानों में ओवर रेट पर शराब बेचने कर्मचारियों पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 57 कर्मचारियों को बर्खास्त कर ब्लैक लिस्ट कर दिया है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

दरअसल, जिला प्रशासन को पिछले दिनों से दुकानों में निर्धारित दर से अधिक रेट में शराब बेचने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद कलेक्टर गौरव सिंह ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया। रायपुर कलेक्टर ने जिला स्तर पर अलग-अलग टीम बनाकर देसी और विदेशी शराब दुकान में जाकर शराब खरीद इस दौरान टीम ने पाया कि सरकार के तय किए गए रेट से अधिक दाम पर शराब की बिक्री की जा रही है। जिसके बाद संबंधित दुकान में काम करने वाले लोगों को काम से निकाल दिया गया है।

इन मदिरा दुकानों के कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई

कम्पोजिट तेदुंवा-मिथलेश यदु, शान्तनु कुमार रात्रे, ठाकुर सिंह राय। विदेशी मदिरा दुकान स्टेशन रोड- दिलीप कुमार सिन्हा। कम्पोजिट नेवरा-योगेश्वर चतुर्वेदी, अजय कुमार लहरी, संतराम पात्रे, हेमंत कुमार कोसले। विदेशी मदिरा दुकान व्यास तालाब- पोषण साहू,गंगाधर खरे। विदेशी मदिरा दुकान मेटल पार्क- भूषण निषाद। विदेशी मदिरा दुकान कुर्रा- तमराज महिपाल। विदेशी मदिरा दुकान लालपुर-आयुष जायसवाल, भावेश भारती। विदेशी मदिरा दुकान लाभांडी- भांग चन्द्र धृतलहरे। देशी मदिरा अभनपुर- भुवन लाल बांधे। विदेशी मदिरा दुकान अभनपुर-योगेश कुमार। कम्पोजिट मदिरा दुकान उरला- संजय कंमार पाटिल,अविनाश कंदरा।

Latest news

नया मुख्य सचिव अभी नहीं, अमिताभ जैन का सेवा विस्तार, केंद्र सरकार ने लगाई मुहर

सेवा विस्तार पर कार्यरत बनने वाले प्रदेश के पहले मुख्य सचिव होंगे अमिताभ...

राजीव भवन में NSUI बैठक के दौरान PCC चीफ दीपक बैज का मोबाइल चोरी

खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी रायपुर। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में...
- Advertisement -

बैकुंठपुर में बड़े उत्साह से सुनी गई मोदी जी की 123वीं ‘मन की बात’

बैकुंठपुर (कोरिया)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 123वीं ‘मन की...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!