Shahrukh Khan Ganesh Puja: गणेश चतुर्थी के अवसर पर काफी सारे सेलिब्रिटीज अपने घर पर गणपति बप्पा का बहुत ही जोरदार स्वागत करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इंडस्ट्री में ऐसे कई सारे मुस्लिम एक्टर्स भी हैं जो कि गणपति बप्पा की आराधना करते हैं और इसमें सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक का नाम भी शामिल है।लेकिन अब हाल ही में शाहरुख खान का एक वीडियो तेजी से वायरस होता हुआ नजर आ रहा है.
और इसमें वह अपनी पूरी फैमिली के साथ में गणपति बप्पा की आराधना करते हुए नजर आ रहे हैं। वह अपने घर पर भगवान गणेश का खुशी और श्रद्धा के साथ में स्वागत करते हुए भी देखे जा सकते हैं। उन्हें गौरी खान और सुहाना के साथ में आरती करते हुए भी देखा जा सकता है।इसी के अलावा शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम भी भगवान के चरणों में फूल की पंक्तियां चढ़ाते हुए नजर आते हैं। इस वीडियो के दौरान शाहरुख खान के परिवार द्वारा बनाए जाने वाले और भी उत्सवों को दिखाया गया है।
इसमें एक्टर गणेश जी की प्रतिमा को समंदर में विसर्जित करने के लिए नंगे पैर अपने घर से निकले।जानकारी के लिए आपको बता दें कि शाहरुख खान और उनका पूरा परिवार गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए शहर के कई पंडालून में भी जाते हैं। पूरा खान परिवार हर एक त्यौहार को बहुत ही उत्सव और धार्मिक परंपराओं के साथ में मनाता है।
हम शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो आपको बता दें कि जल्दी ही उन्हें बेटी सुहाना खान के साथ में फिल्म किंग में देखा जाने वाला है। इसी के अलावा इस फिल्म में उनके साथ में अमिताभ बच्चन को विलेन के किरदार में भी देखा जाएगा।