रायपुर। राज्य सरकार ने वाणिज्य कर (पंजीयन) विभाग के 33 वरिष्ठ उप पंजीयकों और उप पंजीयकों के ट्रांसफर की घोषणा की है। इस निर्णय के तहत, इन अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों से हटा कर नए पदस्थापनों पर नियुक्त किया गया है। प्रत्येक अधिकारी को उनके नए पदस्थापन स्थल पर जल्द ही कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।
देखें लिस्ट-