नई दिल्ली।भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को होगा। बीसीसीआई ने पहले टेस्ट के लिए स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। अब टेस्ट मैच से पहले सभी प्लेयर्स ट्रेनिंग कैंप में जमकर पसीना बहा रहे हैं। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीय प्लेयर्स के ट्रेनिंग सेशन का पहला वीडियो पोस्ट किया है।
बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया है। उसमें कुलदीप यादव को लाल गेंद हाथ में पकड़ते हुए देखा जा सकता है। वहीं स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा भी गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोच गौतम गंभीर कप्तान रोहित शर्मा के साथ चर्चा करते हैं। वीडियो में रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी करारे स्ट्रोक लगाते हुए देखा जा सकता है। कोहली जहां लंबे-लंबे शॉट लगा रहे हैं। वहीं रोहित पीछे हटकर बड़ा शॉट जड़ते हैं।