Sunday, January 26, 2025
हमारे राज्य रथयात्रा के माध्यम के 5 लाख नए सदस्य बनायेगा...

रथयात्रा के माध्यम के 5 लाख नए सदस्य बनायेगा भाजयुमो : रवि भगत

-

रायपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा है कि संगठन महापर्व-सदस्यता अभियान के निमित्त प्रथम चरण में लगभग 2.50 लाख सदस्यता का लक्ष्य प्राप्त करने के बाद भाजयुमो द्वितीय चरण में रथयात्रा निकालकर सदस्यता अभियान को गति प्रदान करेगा। पूरे प्रदेश में 20 रथ के माध्यम से लगभग 5 लाख और नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। भगत ने रथ यात्रा की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच पूरे प्रदेश में रथयात्रा के माध्यम से विकासखण्डों में जाकर शैक्षणिक संस्था, छात्रावास, दुर्गा पण्डाल, हाट बाजार, मॉल, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि जगहों पर युवाओं को नये सदस्य बनायेगा।

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भगत ने मंगलवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में आहूत पत्रकार वार्ता में रथ यात्रा की विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि यह यात्रा प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों से प्रारंभ होगी। इस रथ यात्रा के निमित्त प्रत्येक रथ के साथ प्रदेश व जिला स्तर की 10 सदस्यों की टोली 8 दिनों तक सभी जगहों पर जाकर सदस्यता अभियान चलाएगी। इसी क्रम में सभी रथयात्राओं को स्थानीय भाजपा के सभी बडे नेता हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भगत ने बताया कि प्रदेश के सभी पाँच संभागों में 20 यात्राएँ निकल रही है। सरगुजा संभाग में पांच रथ जिला जशपुर, जिला बलरामपुर, जिला सरगुजा, जिला सूरजपुर और जिला एम.सी.बी. एवं कोरिया में निकलेंगे। बिलासपुर संभाग में चार रथ जिला बिलासपुर व मुंगेली, जिला कोरबा, जिला जांजगीर-चांपा व सक्ती और जिला रायगढ़ में निकलेंगे। रायपुर संभाग में चार रथ जिला रायपुर शहर व रायपुर ग्रामीण, जिला बलौदाबाजार व सारंगढ़, जिला महासमुंद और जिला धमतरी व गरियाबंद से निकलेंगे। दुर्ग संभाग में चार रथ जिला दुर्ग व बालोद, जिला भिलाई व बेमेतरा, जिला राजनांदगांव व मोहला-मानपुर और जिला कवर्धा व खैरागढ़। बस्तर संभाग में तीन रथ जिला बस्तर, कोण्डागांव, कांकेर व नारायणपुर, जिला दंतेवाड़ा, सुकमा व बीजापुर से निकलेंगे। भगत ने बताया कि रथयात्रा के दौरान प्रत्येक दिन एक बड़ा कार्यकम रखा जाएगा और प्रतिदिन यात्रा में 1000 सदस्य बनाने का लक्ष्य है। हम इस यात्रा के माध्यम से 5 लाख नये युवाओं को सदस्य बनाएंगे। यात्रा के शुभारंभ में प्रत्येक जिला के विधायक, सांसद, मंत्रीगण व भाजपा प्रदेश पदाधिकारी जिलाध्यक्षों की उपस्थित रहेंगे।

पत्रकार वार्ता में भाजयुमो प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सदस्यता अभियान प्रभारी रितेश मोहरे, प्रदेश सह प्रशिक्षण प्रमुख एवं सदस्यता सह प्रभारी अभिषेकप्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित माहेश्वरी, हरिओम साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास मित्तल समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सदस्यता रथयात्रा के जिलाश: प्रभारी व सह प्रभारी

आगामी 04 से 11 अक्टूबर तक आयोजित सदस्यता रथयात्रा के जिलाश: प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की सूची इस प्रकार है : सरगुजा संभाग – जशपुर प्रभारी रविकांत उरांव, सह प्रभारी शोर्यप्रताप सिंह जूदेव; सरगुजा प्रभारी जयराम दास मानिकपुरी, सह प्रभारी अंकित शर्मा, संजीव वर्मा, अंशुल श्रीवास्तव; सूरजपुर प्रभारी निशांत गुप्ता, सह प्रभारी रविंद्र भारती; बलरामपुर प्रभारी मार्कण्डेय तिवारी, सह प्रभारी अश्वनी गुप्ता, शुभम सोनी; कोरिया एमसीबी प्रभारी अंकुश सिंह, सह प्रभारी सुशील सिंह, प्रखर गुप्ता। बिलासपुर संभाग – बिलासपुर, मुंगेली व जीपीएम प्रभारी शिवेंद्रप्रताप सिंह, सह प्रभारी निखिल केशरवानी, तरुण खांडेकर, अंकुर गुप्ता; कोरबा प्रभारी सुभाष राठौर, सह प्रभारी पंकज सोनी; रायगढ़ प्रभारी शनि केसरी, सह प्रभारी विनायक पटनायक, राजेश बेहरा; जांजगीर-चाँपा व सक्ती प्रभारी अनमोल झा, सह प्रभारी मुकेश जायसवाल, लोकेश साहू। रायपुर संभाग – रायपुर शहर व रायपुर ग्रामीण प्रभारी हरिओम साहू, सह प्रभारी गोविंद गुप्ता, फणेंद्र वर्मा; महासमुंद प्रभारी प्रखर मिश्रा, सह प्रभारी जसराज चंद्राकर; धमतरी व गरियाबंद प्रभारी विनय निर्मलकर, सह प्रभारी कैलाश सोनकर, योगीराज माखन कश्यप; बलौदाबाजार व सारंगढ़ प्रभारी नितेश मिश्रा, सह प्रभारी सुनील यादव, अजय नायक। दुर्ग संभाग – दुर्ग व बालोद प्रभारी आकाश ठाकुर, सह प्रभारी जीत हेमचंद यादव, आदित्य सिंह पिपरे; राजनांदगांव व मोहला-मानपुर प्रभारी आलोक श्रोती, सह प्रभारी मोनूबहादुर सिंह, देवप्रकाश नेताम; कवर्धा व खैरागढ़ प्रभारी पीयूषसिंह ठाकुर, सह प्रभारी मनीराम साहू, आयश सिंह बोनी; भिलाई व बेमेतरा प्रभारी सुरेंद्र साहू, सह प्रभारी अमित मिश्रा, परमेश्वर वर्मा। बस्तर संभाग – बस्तर प्रभारी मुरलीधर गोलू तिवारी, सह प्रभारी अविनाश श्रीवास्तव; कोंडागांव प्रभारी लक्ष्मण झा, सह प्रभारी प्रशांत पात्र; कांकेर प्रभारी ज्ञानप्रकाश चंद्राकर, सह प्रभारी राजा पांडे।

Latest news

राज्यपाल रमेन डेका ने राजधानी रायपुर में पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया

रायपुर, 26 जनवरी 2025/गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका द्वारा आज यहां राजधानी रायपुर...

ED का अब रायपुर में पूर्ण जोनल ऑफिस, जॉइंट डायरेक्टर प्रभात की नियुक्ति

रायपुर । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ की राजधानी में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए अपने सब-जोनल ऑफिस...

निकाय-पंचायत चुनाव : कवर्धा, रायगढ़ जिले के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी…

रायपुर । नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करनी...
- Advertisement -

ड्यूटी छोड़ प्राइवेट कंपनी का बिजनेस देख रहा था सरकारी टीचर, निलंबन आदेश जारी

जशपुर। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी हर्बल लाइफ का प्रचार प्रसार करने वाले शिक्षक को निलंबित किया गया है। शिक्षक...

भाजपा ने नगर पंचायत पटना के अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी

बैकुण्ठपुर - भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार नगर पंचयात चयन समिति,...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!