जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘देवरा: पार्ट वन’ ने 8 दिनों में 408 करोड़ रुपयों का आंकड़ा पूरा कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन 6.25 करोड़ रुपये कमाए। कुल मिलाकर अब देवरा की भारत में कुल कमाई 227.8 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के मामले में अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। सैकनिल्क के अनुसार पुष्पा ने वर्ल्ड वाइड 350.1 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। जिसे देवरा ने पीछे छोड़ दिया है।