Advertisement Carousel

ईडी का बड़ा एक्शन, मंत्री के भाई समेत 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार को झारखंड की राजधानी रांची में करीब 20 जगहों पर एक साथ छापेमारी की है. यह छापेमारी जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाओं में अनियमितता से जुड़ी बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, ईडी की ये छापेमारी मंत्री मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह समेत कई विभागीय इंजीनियर्स के यहां हो रही है. एक सीनियर आईएएस की बहन के हरिहर रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है.

पीएम मोदी ने उठाया था मुद्दा

बता दें कि पिछले दिनों हजारीबाग में जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने भी इस मसले को उठाया था. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया था कि केंद्र की योजना में भी घोटाला किया जा रहा है.

error: Content is protected !!