कोरिया / कोरिया जिले के खनिज विभाग से एक गजब का अनूठा मामला सामने आया हैं। जहाँ एक खनिज सिपाही से बाबू गिरी कराई जा रही हैं।
आपको बता दे कि कोरिया जिला खनिज विभाग में लिंकेश देवांगन नामक सिपाही को बाबू बना दिया गया हैं। पद जरूर सिपाही का हैं लेकिन लिंकेश के ऑफिस आते ही वो कंप्यूटर टेबल में बैठ कर बाबू बन जाता हैं।
ऐसा नही हैं कि खनिज विभाग में स्टाफ की कमी हैं, उसके वावजुद माइनिंग अधिकारी भूषण पटेल ने बाकी स्टाफ को इस काम के लिए नही चुना और वे सारे काम जो विभाग में पदस्थ बाबू को करने चाहिए वो सारे काम एक खनिज सिपाही से कराया जा रहा हैं।
अब देखने वाली बात यह हैं कि इस बात की जानकारी लगने के बाद कोरिया कलेक्टर सिपाही या जिला अधिकारी के ऊपर क्या कार्यवाही करती हैं या फिर इसी तरह जिले के अधिकारी अपने कर्मचारियों को मनचाहा पद देकर अपना कार्य कराते रहेंगे।