Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 10: कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 इस दिवाली रिलीज हुई, वहीं रिलीज़ होते ही इस फिल्म का धमाल लगातार जारी है, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 के 8 दिनों के ऑफिशियल बॉक्स ऑफिस आंकड़े सामने आ चुके हैं. फिल्म ने इन 8 दिनों में 181.26 करोड़ रुपये कमाए. सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म की 9वें दिन की कमाई 15 करोड़
फिल्म ने आज यानी 10वें दिन 4:50 बजे तक 9.31 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म की टोटल कमाई 205.7 करोड़ हो चुकी है. ये आंकड़े शुरुआती हैं. अभी इनमें फेरबदल हो सकता है.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इस हॉरर कॉमेडी को 150 करोड़ के बजट में बनाया गया है. और फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 280 करोड़ की कमाई कर ली है.
कार्तिक आर्यन के करियर की बनी पहली 200 करोड़ी फिल्म
भूल भुलैया 3 ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार करते ही कार्तिक आर्यन के करियर की पहली 200 करोड़ी फिल्म बनने का रिकॉर्ड बना दिया है. इसके अलावा, सिंघम अगेन vs भूल भुलैया क्लैश में भी कार्तिक आर्यन मैदान जीतते नजर आ रहे हैं. आखिरी कुछ दिनों से हर दिन की कमाई के मामले में भी भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन को पछाड़ती नजर आ रही है.
भूल भुलैया 3 साल 2022 में आई इसी फ्रेंचाइजी के दूसरे पार्ट का सीक्वल है. इसके पहले 2022 में आई भूल भुलैया 2 ने भी बंपर कमाई की थी. बता दें कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन-तृप्ति डिमरी, विद्या बालन-माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव जैसे सितारे हैं.