कोरबा । कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के माचाडोली हायर सेकेंडरी स्कूल में एक शिक्षक का शराब पीकर कक्षा में सोने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसकी शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने शिक्षक योगेश कुमार को नोटिस जारी किया है।
हायर सेकेंडरी स्कूल माचा डोली के शिक्षक योगेश कुमार का कक्षा में नशे की हालत में सोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। उनके छात्रों ने ही वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने योगेश कुमार को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि यदि जांच में शिक्षक का शराब पीकर स्कूल आना साबित हो जाता है तो उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है को शिक्षक पिछले 10 साल से पदस्थ है और अक्सर नशे में रहते हैं। वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस कारण बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने एक टीम गठित कर जांच के लिए भेजने की बात कही है। जांच के दौरान बच्चों और शिक्षकों का बयान दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।