रायपुर : सीजीपीएससी घोटाले में पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर के डायरेक्टर एसके गोयल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। यह पीएससी घोटाला वर्ष 2021 से जुड़ा है जिसमें अधिकारियों, कांग्रेस नेताओं और प्रभावशाली लोगों के 18 रिश्तेदारों का डिप्टी कलेक्टर रैंक पर चयन किया गया था। भाजपा नेता व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कार्रवाई की मांग की थी। सोनवानी पर 45 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। दूसरी तरफ गोयल के बहू और बेटे पीएससी में चयनित हुए थे। हाई कोर्ट के निर्देश पर सरकार ने मामले की सीबीआइ जांच की अनुमति दी थी।