Advertisement Carousel

School News: अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी, रिजल्ट के बाद, 10 जनवरी तक स्कूलवार परीक्षा परिणाम की समीक्षा होगी

Bilaspur School News : शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिलास्तर पर अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी ने अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक पहली से लेकर आठवीं तक की परीक्षा की समय सारिणी जारी की गयी है। सभी बीईओ को जारी निर्देश में 16 दिसंबर से अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की जायेगी।

निर्देश में कहा गया है कि प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाओं की अर्धवार्षिक परीक्षा संपादित कर परीक्षा परिणाम संकुल स्तर पर प्राप्त की जायेगी। जिसके बाद 10 जनवरी तक स्कूलवार समीक्षा पूरी की जायेंगी। प्रश्न पत्र विकासखंड स्तर पर उपलब्ध करायी जायेगी। पहली से पांचवी तक की परीक्षा 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक होगी। वहीं छठी से आठवीं तक की परीक्षा 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित होगी।

error: Content is protected !!