रायपुर : छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर अभियान चला रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा ड्रग पैडलर्स के खिलाफ रासुका की तरह सख्त पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया है। आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर ऐसे दर्जनों आदतन अपराधी, जो एनडीपीएस मामलों में लगातार सक्रिय हैं। उनका पिट एनडीपीएस के तहत केस बनाकर रायपुर कमिश्नर कोर्ट में कार्यवाही के लिए भेजा गया हैं। जिस पर एक्शन लेते हुए कमिश्नर ने ऐसे ही दो आरोपियों को आज जेल भेजने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि राजधानी रायपुर पुलिस एसएसपी संतोष सिंह के दिशा निर्देश में लगातार अभियान चलाकर नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। निजात अभियान के साथ ही पुलिस लोगों को नशा छोड़ने और नशे के कारोबार से जुड़े कारोबारियों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है। नशे के खिलाफ राजधानी पुलिस के इसी एक्शन में पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रायपुर कमिश्नर के कोर्ट में केश डायरी पेश की जा रही है।
इसी कड़ी में आज एक बार फिर कमिश्नर महादेव कावरे ने पिट एनडीपीएस एक्ट 1988 की धारा 10 के तहत दो आरोपियों पर सजा सुनाई है। आरोपी अजीत सिंह को तीन माह के लिए और उदय जैन को छह माह की सजा सुनाते हुए जेल भेजा है। आपको बता दे एक दिन पहले ही दो अन्य आरोपियों बाबू उर्फ देंगा सरदार और बैशाखू थाना उरला को पिट एनडीपीएस में जेल भेजा गया था। इस सख्ती के पीछे मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाना है। पुलिस द्वारा एनडीपीएस की आरोपियों की संपति जप्त करने की कार्यवाहियां भी जारी है।