बिलासपुर। गांजा तस्करी के मामले में बर्खास्त आरक्षक के ठिकाने पर रविवार को एसीबी की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान एसीबी की टीम ने आरक्षक के संपत्ति की जानकारी जुटाई। इसके अलावा स्वजन से पूछताछ की गई है। इस दौरान बाहर में पुलिस का पहरा लगा रहा। एसीबी की जांच के दौरान बाहरी लोगों के मकान में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।
सिरगिट्टी के कंचन विहार में रहने वाले लक्ष्मण गाइन जीआरपी में आरक्षक थे। एसीसीयू की टीम ने उसे गांजा तस्करी के मामले में पकड़कर पूछताछ की। इसमें पता चला कि आरक्षक अपने तीन अन्य आरक्षक साथियों के साथ मिलकर गांजा तस्करी करता था। इसके अलावा ड्यूटी के दौरान जब्त गांजा की अफरा-तफरी भी करता था। जांच के बाद एसीसीयू की टीम आरक्षक को जीआरपी के हवाले कर दिया। जीआरपी ने आरक्षक लक्ष्मण गाइन और उसके साथी आरक्षक मन्नू प्रजापति, संतोष कुमार राठौर को जेल भेज दिया। जांच के बाद आरक्षकों को पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिया गया है। इधर एसीबी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रविवार तड़के एसीबी की टीम ने बर्खास्त आरक्षक लक्ष्मण गाइन के सिरगिट्टी कंचन विहार स्थित मकान में दबिश दी। टीम के साथ स्थानीय पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। एसीबी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि आरक्षक के ठिकाने जेवर जब्त किया है। इसके अलावा जमीन और मकान के दस्तावेज, बैंक एकाउंट और निवेश संबंधित दस्तावेज को जब्त किया गया है। हालांकि एसीबी ने आरक्षक लक्ष्मण गाइन के ठिकाने से जब्त संपत्ति की जानकारी अलग से नहीं दी है।
पहले भी मिलती रही शिकायत
पुलिस को आरक्षक लक्ष्मण गाइन के खिलाफ पहले भी शिकायत मिलती रही है। रायपुर पुलिस ने आरक्षक लक्ष्मण को नशीले पदार्थ के तस्करी के मामले में जेल भेजा था। हालांकि वह न्यायालय में दोष मुक्त हो गया। इसके बाद उसने फिर से नौकरी ज्वाइन कर ली थी। इसके बाद वह अपने अन्य साथियों के साथ गांजे का कारोबार शुरू कर दिया। गांजा सप्लाई के लिए उसने दो युवकों को रखा था। दोनों युवक उसके इशारे पर गांजा की सप्लाई करते थे।
करोड़ों की संपत्ति की जानकारी
बताया जाता है कि बर्खास्त आरक्षक ने गांजा के अवैध कारोबार से करोड़ों की संपत्ति जुटाई। उसने अवैध कमाई के रुपयों से जेवर और जमीन लिए। एसीबी ने आरक्षक के जमीनों की जानकारी जुटाई है। इसके अलावा उसने दूसरे जिले में भी जमीन लेकर निवेश किया है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। एसीबी ने इस संबंध में आगे कार्रवाई की बात कही है।