रायपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर की नाक कान गला रोग (ईएनटी) विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मान्या ठाकुर को विगत दिनों मुम्बई में आयोजित अखिल भारतीय राइनोलॉजी सोसायटी की 35 वीं वार्षिक बैठक राइनोकॉन 2024 में संकाय सदस्य के रूप में आमंत्रित किया था। इनके व्याख्यान का विषय नॉन सर्जिकल राइनोप्लास्टी था। डॉ. मान्या ने कॉन्फ्रेंस में बताया कि यदि कोई रोगी सर्जरी नहीं करवाना चाहता तो फिलर्स, थ्रेड्स फाइब्रोब्लास्टिंग तकनीक द्वारा नाक को फिर से आकार दिया जा सकता है। इसके साथ ही उन्हें जोनल कॉन्फ्रेंस नॉर्थ-ईस्ट समिट गुवाहाटी में वक्ता के रूप में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था।
डॉ. मान्या ने इंटरनेशनल ओटो राइनोलैरिंगोलॉजी साइंटेक्स कॉन्फ्रेंस 2024 बैंकाक थाईलैंड में मॉडरेटर चेयरपर्सन के रूप में अपनी भागीदारी निभायी। यह सम्मेलन अखिल भारतीय महिला ओटो राइनोलैरिंगोलॉजी एसोसिएशन द्वारा आयोजित था। इस सम्मेलन में उनके व्याख्यान की बहुत सराहना की गई और यह जूनियर पोस्टग्रेजुएट्स के लिए प्रेरणादायी थी। डॉ. मान्या ने इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए शासन से मिली अनुमति के लिए आभार व्यक्त किया है।
