Tuesday, April 29, 2025
बड़ी खबर पुण्य समझकर कभी न करें ये काम… रूठ जाएँगी...

पुण्य समझकर कभी न करें ये काम… रूठ जाएँगी माता लक्ष्मी, जीवन से चला जाएगा सुख-चैन

-

Daan ke Niyam: हिन्दू धर्म में दान का बहुत बड़ा महत्त्व है। मान्यता है कि दान करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है। कई बार कुछ लोग जरूरतमंदों, गरीबों, अपने घर में काम करने आने वाले नौकरों या मंदिर आदि में कुछ चीजें दान कर देते हैं। कहा जाता है कि खासकर जब कोई व्रत, त्योहार, जन्मदिन, शादी पर दान करते हैं तो हमें जीवन में सफलता मिलती है।

ज्यादातर लोग कुछ ऐसी चीजें भी दान करते हैं, जिनसे हमें लाभ मिलता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि, हम ऐसी चीजें दान करतें है जिन्हें भूलकर भी नहीं देना चाहिए। इससे आपके घर में खुशियां आने की जगह दुख, क्लेश, अशांति, घरेलू क्लेश, आर्थिक तंगी आ जाती है।आइए जानतें है इन्ही कुछ चीजों के बारे में:

ये चीजें कभी न करें दान-

झाड़ू – किसी को कभी भी भूलकर झाड़ू दान नहीं करना चाहिए। क्योंकि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है। अगर यदि आप ऐसा करतें है तो माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है। घर में कभी लक्ष्मी नहीं ठहरेंगी और धन और व्यापार में नुक्सान होतें रहतें है।

घर के स्टील के बर्तन- अगर आप अपने घर के पुराने स्टील के बर्तन किसी को दान करते हैं, तो ऐसा करना आपके लिए बहुत अशुभ हो सकता है और घर की सुख-समृद्धि का नाश होता है।

फटी हुईं किताबें- अगर आप किसी गरीब को फटे हुए शास्त्र और फटी हुई किताबें दान करते हैं, माता सरस्वती नाराज होतीं है।जिसकी वजह से आपका भाग्य खराब हो सकता है, इसलिए फटे हुए शास्त्र, फटी हुई किताबें दान करने से बचें।

तेल- कभी भी इस्तेमाल किया हुआ तेल यानी जला हुआ तेल किसी को दान न करें। इसे दान करना बहुत अशुभ माना जाता है। अगर आप जला हुआ तेल दान करते हैं, तो आपको व्यापार तंगी और स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

बासी खाना- कई बार लोग फ्रिज में रखा बासी खाना गरीबों को खाने के लिए दे देते हैं। अगर आप बासी खाना दान करते हैं, तो घर में दुख-दर्द बढ़ेंगे। ऐसा करना सही नहीं है कभी भी किसी को बसी खाना नहीं देना चाहिए। आप कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाते रहेंगे और सारा पैसा कोर्ट-कचहरी में खर्च होने लगेगा। घर में दरिद्रता का वास होगा और ग्रह नक्षत्र खराब होंगे।

Latest news

घर में मिली संस्कृति विभाग कर्मचारी की लाश, सिर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

रायपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजातालाब कुंद्रापारा इलाके में सोमवार को एक...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!