रायपुर : छत्तीसगढ़ की गौरवशाली बेटी और राष्ट्रीय जुडो खिलाड़ी कु. हेमबती नाग, जिन्होंने “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार – 2024” प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है, ने आज माननीय सांसद बृजमोहन अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर सांसद अग्रवाल ने कु. हेमबती नाग को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटी ने न केवल राज्य, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि हेमबती जैसी प्रतिभाशाली बेटियां समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। अग्रवाल ने राज्य सरकार और खेल संगठनों से आग्रह किया कि वे हेमबती जैसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और सहयोग प्रदान करें ताकि छत्तीसगढ़ खेल के क्षेत्र में एक नई पहचान बना सके।