रायपुर। नए साल पर रायपुर पुलिस ने उन लोगों को बड़ा तोहफा दिया है, जिनके मोबाइल चोरी, लूट या गुम हो गए थे। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 300 से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल बाजार कीमत करीब 60 लाख रुपये है। राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उमेद सिंह ने इन मोबाइल फोनों को उनके असली मालिकों को अपने हाथों से सौंपा।
पुलिस का सालभर चलने वाला अभियान
रायपुर पुलिस का यह अभियान पूरे साल जारी रहता है। एसएसपी डॉ. सिंह ने बताया कि चोरी और गुमशुदा मोबाइलों को रिकवर करने के लिए पुलिस की टीमें न केवल छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में, बल्कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, उड़ीसा और अन्य राज्यों तक गईं। इस अभियान के तहत बरामद मोबाइल उनके असली हकदारों तक पहुंचाए गए।
खुश दिखे मोबाइल मालिक
अपने गुम हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने रायपुर पुलिस की इस पहल की सराहना की और इसे नए साल का सबसे बड़ा तोहफा बताया।
पहले भी सफल रहा है अभियान
डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि 2024 में भी रायपुर पुलिस ने तीन चरणों में लगभग 1,000 से अधिक मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सौंपे थे। पुलिस की यह पहल न केवल लोगों का विश्वास जीत रही है, बल्कि पुलिस विभाग के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण भी विकसित कर रही है।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
एसएसपी ने कहा, “यह अभियान लगातार चलता रहेगा। हमारी टीमें गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइलों को खोजने के लिए दिन-रात मेहनत करती हैं। जरूरत पड़ने पर पुलिसकर्मी दूसरे राज्यों में भी जाकर मोबाइलों को रिकवर करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि लोगों को उनका खोया सामान वापस मिले और उनकी मुश्किलें कम हों।”
रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल लोगों का भरोसा जीता है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच मजबूत संबंधों का भी उदाहरण पेश किया है।