Thursday, January 9, 2025
हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में नए साल के जश्न में 45 करोड़...

छत्तीसगढ़ में नए साल के जश्न में 45 करोड़ के शराब की बिक्री हुई, तीन जिले रहे टॉप पर

-

रायपुर। छत्तीसगढ़िया छान गए 45 करोड़ की शराब : सबसे घनी आबादी के मामले में 18 वां राज्य मगर शराब की खपत में 6 वां बना छत्तीसगढ़। नए साल के जश्न में यहां के लोगों ने 45 करोड़ की शराब पी डाली। राजधानी रायपुर में ही 10 करोड़ की शराब छलकी। 2 लाख किलोग्राम नॉनवेज एक दिन में चबा गए।

छत्तीसगढ़िया छान गए 45 करोड़ की शराब : जानें क्या कहते हैं आंकड़े वैसे तो बड़े राज्यों में तो शराब की कुल खपत का आंकड़ा 100 करोड़ से ज्यादा है, तो वहीं छोटे राज्यों में उत्तराखंड व झारखंड से छत्तीसगढ़ आगे रहा। आठ राज्यों के आंकड़े देखने पर पता चलता है कि छत्तीसगढ़ 6 वें नंबर पर था । यहां एक दिन के जश्न में दारू के शौकीनों ने 45 करोड़ का जाम छलकाया। आबादी के हिसाब से दारू की खपत ज्यादा कहने को तो छत्तीसगढ़ छठवें नंबर पर जरूर है, मगर आबादी के हिसाब से राज्य में शराब की खपत ज्यादा है। वैसे तो शराब की सबसे ज्यादा खपत शहरी क्षेत्र में हुई है। ग्रामीण तथा कस्बाई क्षेत्रों में शराब काम पी जाती है। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में अंग्रेजी से ज्यादा देसी शराब को पसंद कियाजाता ।

आंकड़े तो यहां तक बताते हैं, कि देश के टॉप 8 राज्यों में छत्तीसगढ़ छठवें नंबर पर था । नए साल में शराब बिक्री के मामले में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक जैसे प्रदेश टॉप थ्री में रहे। इन तीनों प्रदेशों में शराब बिक्री का आंकड़ा तीन सौ करोड़ से छह सौ करोड़ रुपए तक रहा ।

शराब पीने के मामले में केरल छत्तीसगढ़ से आगे रहा है। केरल के लोग नए साल के अवसर पर पियक्कड़ 108 करोड़ रुपए की शराब गटक गए।शराब बिक्री के मामले में रायपुर के अलावा दो अन्य जिले टॉप पर रहे। रायपुर जिले में 31 दिसंबर को 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब बिकी है। रायपुर के बाद बिलासपुर और दुर्ग जिले का नाम सामने आता है। यहां शराब से एक दिन में जितनी कमाई हुई है, उसका आधा हिस्सा रायपुर, दुर्ग तथा बिलासपुर जिले का है। यही तीन जिले ही सबसे आगे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

शहीद जवानों के परिवारों को प्राथमिकता देते हुए अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का होगा तत्काल निराकरण

रायपुर।उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में महानदी भवन, मंत्रालय में गृह विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की...

चिरमिरी नगर निगम चुनाव: राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी, संभावित उम्मीदवारों की दौड़ तेज

चिरमिरी।छत्तीसगढ़ के चिरमिरी नगर निगम के आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी अब...

साय मंत्रिमंडल विस्तार: 12 जनवरी को संभावित शपथ समारोह, राजनीतिक संतुलन साधने की कवायद

रायपुर / छत्तीसगढ़ में साय सरकार के बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तय...

11 से 25 जनवरी तक भाजपा का संविधान गौरव अभियान

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी 11 जनवरी से...

HMPV को लेकर आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश तैयार किए जाने हेतु तकनीकी समिति का गठन

रायपुर/भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के संबंध में सभी राज्यों...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!