दुर्ग। भाजपा ने भिलाई जिले के नए जिला अध्यक्ष के तौर पर पुरुषोत्तम देवांगन के नाम की घोषणा की। यह ऐलान भाजपा के जिला चुनाव अधिकारी गौरीशंकर अग्रवाल और पर्यवेक्षक भूपेंद्र सवन्नी ने पार्टी कार्यालय में किया। इस मौके पर एक खुशी का माहौल देखा गया, जिसमें देवांगन का जोरदार स्वागत हुआ। गाजे-बाजे और फूल-मालाओं के साथ उनका अभिनंदन किया गया।
बता दें कि पुरुषोत्तम देवांगन लंबे समय से भाजपा के एक सक्रिय ज़मीनी कार्यकर्ता रहे हैं। वे विधानसभा और लोकसभा चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं और अब उन्हें पार्टी संगठन को और भी सशक्त बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे समेत कई प्रमुख नेता इस अवसर पर मौजूद थे, जिन्होंने देवांगन को शुभकामनाएं दी।