बीजापुर।जिला बीजापुर में आज एक हृदय विदारक घटना में नौ जवान शहीद हो गए। बेदरे-कुटरू मार्ग पर ग्राम अंबेली में हुए IED ब्लास्ट ने देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के बहादुर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी।
शहीद जवानों की सूची:
- बुधराम कोरसा (डीआरजी, HC 957), ग्राम बड़े तुंगाली, जिला बीजापुर
- सोमड़ू वेट्टी (बस्तर फाइटर्स, C/1329), ग्राम परचेली बंडीपारा, जिला दंतेवाड़ा
- सुदर्शन वेट्टी (बस्तर फाइटर्स, C/1332), ग्राम गुमलनार गिरसापारा, जिला दंतेवाड़ा
- सुबरनाथ यादव (बस्तर फाइटर्स, C/1389), ग्राम छोटे तुमनार, जिला दंतेवाड़ा
- हरीश कोर्राम (बस्तर फाइटर्स, C/1229), ग्राम गढ़मिरी, जिला दंतेवाड़ा
- डूम्मा मरकाम (डीआरजी, C/263), ग्राम मड़कामीरास, जिला दंतेवाड़ा
- पंडरू राम पोयाय (डीआरजी, C/1098), ग्राम कावड़गांव रीमापारा, जिला दंतेवाड़ा
- बामन सोढ़ी (डीआरजी, C/1453), ग्राम करकावाड़ा, जिला बीजापुर
- तुलेश्वर राना (वाहन चालक, सिविल), ग्राम आरापुर, जगदलपुर
सरकार ने शहीदों के परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और दोषियों को जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।