सुकमा।सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की एक और साजिश नाकाम कर दी गई। कोंटा-गोलापल्ली सड़क पर बेलपोच्चा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10 किलो वजन के आईईडी विस्फोटक को सुरक्षा बलों ने समय रहते बरामद कर निष्क्रिय कर दिया।
सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने सड़क पर नियमित डीमाइनिंग अभियान के दौरान इस विस्फोटक को खोजा। विस्फोटक को सड़क किनारे इस तरह से लगाया गया था, जिससे सुरक्षा बलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया जा सके। मौके पर ही आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया।
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी इसी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक अन्य आईईडी को सुरक्षा बलों ने नष्ट किया था।
सतर्कता से टला बड़ा खतरा
सुरक्षा बलों की सतर्कता और लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशनों की वजह से नक्सलियों की साजिश बार-बार नाकाम हो रही है। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि सुरक्षा बल नक्सली क्षेत्रों में लगातार मुस्तैदी से काम कर रहे हैं।
क्षेत्र में अभियान जारी
सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में डीमाइनिंग और सर्च अभियान लगातार जारी हैं, जिससे नक्सलियों की गतिविधियों पर काबू पाया जा सके और क्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा सके।