रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी आई है। व्यापम (छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल) ने 2025 के लिए अपनी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस वर्ष कुल 32 से ज्यादा विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का एक बेहतरीन अवसर मिलेगा।
बता दें कि व्यापम की परीक्षाओं की शुरुआत 9 मार्च से होगी, जब प्रयोगशाला सहायक की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद अन्य विभागों में विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। व्यापम द्वारा जारी की गई परीक्षा सूची में अनेक महत्वपूर्ण पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शामिल है, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासनिक और तकनीकी विभागों के पद शामिल हैं।
देखें लिस्ट-