अंबिकापुर। शहर में सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सट्टेबाजी के मुख्य सरगना सुधीर गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले वह पुलिस की रेड के दौरान चकमा देकर फरार हो गया था। सुधीर गुप्ता के तार चर्चित महादेव सट्टा एप से जुड़े होने की पुष्टि हुई है।
रेड में बड़े सबूत मिले
पुलिस ने रेड के दौरान 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया था और मौके से भारी मात्रा में बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, मोबाइल, टीवी, क्यूआर कोड, नगद राशि और हवाला में उपयोग होने वाले नोट बरामद किए थे। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने देशभर के 15 बैंकों में सैकड़ों फर्जी खाते खोल रखे थे।
100 करोड़ का बड़ा खुलासा
जांच में सामने आया है कि इन खातों के माध्यम से अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि यह रकम सट्टेबाजी और हवाला के जरिए देशभर में पहुंचाई जा रही थी।
एसपी के निर्देश पर कार्रवाई
एसपी के निर्देश पर सीएसपी के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में पुलिस ने सुधीर गुप्ता को हिरासत में लेकर रैकेट से जुड़े कई अहम सुराग जुटाए हैं। पुलिस अब इस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
सट्टेबाजी पर लगाम की कोशिश
यह मामला न केवल शहर बल्कि देशभर में फैले सट्टेबाजी नेटवर्क की गंभीरता को उजागर करता है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।