रायपुर। थाना कबीर नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) के साथ आरोपी धरम सिंह उर्फ धरमा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से कुल 4.10 ग्राम हीरोइन बरामद की गई है, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹40,000 बताई जा रही है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हीरापुर टेंगना तालाब के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ बेचने की फिराक में है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम धरम सिंह उर्फ धरमा (उम्र 48 वर्ष), निवासी वीर सावरकर नगर, हीरापुर बताया। तलाशी के दौरान आरोपी के पैंट की जेब से प्लास्टिक की पन्नी में बंधी हुई 4.10 ग्राम हीरोइन बरामद हुई।
आरोपी के खिलाफ थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 10/25 के तहत धारा 21 नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक दीपेश जायसवाल, सउनि शिवालाल रत्नाकर, आरक्षक गजेंद्र साहू, दीपक सिंह ठाकुर, मोसिन खान और राकेश चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद्र सिंह ने नशा विरोधी अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस गिरफ्तारी को इसी अभियान का हिस्सा माना जा रहा है। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में नशे के कारोबार पर रोकथाम के प्रयासों को मजबूती देगी।