रायपुर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता कवासी लखमा की गिरफ्तारी ईडी द्वारा राजनैतिक साजिश है। सर्वविदित है कि अब देश में सीबीआई, आईटी, ईडी कार्यवाही क्यों करती है? जब-जब भाजपा के राजनैतिक एजेंडे को पूरा करना होता है जहां भी छोटा, बड़ा चुनाव हो वहां विपक्षी दलों के नेताओं को बदनाम करने के लिये ईडी कार्यवाही करती है। छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव है। ऐसे में ईडी भाजपा के इशारे में काम कर रही है। भाजपा चुनाव को टालने में लगी हुयी है। चुनाव कराना भाजपा की मजबूरी है, तो अब विपक्ष को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है। कवासी लखमा की गिरफ्तारी ईडी, भाजपा के राजनैतिक एजेंडे को पूरा करने के लिये की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कवासी लखमा ने सदन में भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर किया था। बस्तर में बिना टेंडर बना रहे पुल में हो रहे भ्रष्टाचार का पोल खोल था, उसके दूसरे दिन ही ईडी जो है कवासी लखमा के घर छापामार कार्रवाई करती है। पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ हर वर्ग में निराशा और आक्रोश है। ओबीसी वर्ग के आरक्षण को खत्म किया गया है, जिससे ओबीसी वर्ग में गुस्सा है, सरकार के खिलाफ ओबीसी समाज प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस लगातार ओबीसी वर्ग की आवाज उठा रही है। बस्तर में निर्दोष आदिवासियों को गोली मारा जा रहा है, हसदेव में जंगलों की कटाई हो रही है, हर तरफ सरकार की नाकामी सामने है, इससे जनता का ध्यान भटकाने के लिए ईडी की कार्यवाही की गई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आयी है तब से ईडी, सीबीआई, आईटी भाजपा की हाथों की कठपुतली बन गई है। भाजपा के लिखे पटकथा पर ईडी, विपक्षी दल के नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर कार्यवाही करती है, उनका चरित्र हनन करती है और भाजपा को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए काम करती है। पूरे देश ने देखा है कि ईडी जो है सिर्फ विपक्षी नेताओं के छापामार कार्रवाई करती है और जो नेता भाजपा ज्वाइन कर लेते हैं उनके खिलाफ ईडी कार्रवाई नहीं करती है। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा, शुभेंदु अधिकारी, नारायण राणे, अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल, एकनाथ शिंदे, रेड्डी ब्रदर्स, येदुरप्पा, मुकल राय, अशोक चौहान, चंद्रबाबू नायडू, चिंतामणि महाराज सहित दर्जनों नेता है जिस पर ईडी ने कार्यवाही किया था और आज वह भाजपा में है और मोदी की वाशिंग मशीन में धूल कर पाक साफ हो गए हैं। पूरा देश देख रहा है कि किस प्रकार से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन की तरह इस्तेमाल कर रही है। ईडी अपना मूल काम छोड़कर भाजपा को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है जनता की अदालत में इसका फैसला होगा नगरी निकाय चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।