कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम भैंसमा के साप्ताहिक बाजार के पास सागौन बाड़ी में एक युवक की लाश बरामद हुई है। युवक की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई, क्योंकि मौके पर खून से सना एक पत्थर मिला है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच गए। आसपास के इलाकों में मुनादी कराई जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस जघन्य हत्या की वजह और अपराधियों का पता लगाने के लिए हर पहलू पर काम किया जा रहा है। घटना के बाद से क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल है।
जांच जारी:
फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल से सबूत इकट्ठा करने में जुटी है। डॉग स्क्वाड की मदद से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही मृतक की पहचान और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।