Advertisement Carousel

सुरक्षा बलों की सतर्कता से टली बड़ी साजिश: 50 किलो IED बरामद

बीजापुर –सुरक्षा बलों की सतर्कता ने एक बड़ी दुर्घटना को टालते हुए माओवादियों की साजिश को विफल कर दिया। सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन की बीडीएस टीम ने बासागुड़ा-आवापल्ली सड़क मार्ग पर डिमाइनिंग ड्यूटी के दौरान तिमापुर दुर्गा मंदिर के पास पुलिया के नीचे से 50 किलोग्राम वजनी आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया।

माओवादियों ने आईईडी को पुलिया के नीचे कंक्रीट और पत्थर हटाकर बड़ी सावधानी से प्लांट किया था। इसके ऊपर पत्थरों को दोबारा जमा दिया गया, ताकि किसी को शक न हो। डिमाइनिंग के दौरान मेटल डिटेक्टर ने आईईडी की मौजूदगी का संकेत दिया। सुरक्षा बलों ने इसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।

वाहनों को निशाना बनाने की साजिश
माओवादियों ने इस रिमोट कंट्रोल आईईडी को बड़ी वाहनों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से प्लांट किया था। गहराई में लगाए गए इस विस्फोटक को बाहर निकालना मुश्किल था, इसलिए इसे मौके पर ही नष्ट करने का फैसला किया गया।

नापाक मंसूबे विफल
सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई से माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई। आईईडी नष्ट करने से सड़क में गड्ढा बन गया, जिसे भरकर यातायात को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है।

सुरक्षा बलों की सफलता
यह घटना सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ का प्रमाण है, जिसने माओवादियों की नापाक योजनाओं को विफल कर एक बड़ी दुर्घटना को रोक दिया।

error: Content is protected !!