रायपुर । भाजपा की प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश कर्ज की दलदल में फंसते जा रही है। हर माह 3500 करोड रुपए का कर्ज ले रही है जिस गति से कर्ज लिया जा रहा है आने वाले 5 साल में प्रदेश के ऊपर ढाई लाख करोड़ से अधिक का कर्ज होगा और इतना कर्ज लेने के बाद प्रदेश भी सरकार किसानों को धान की कीमत एक मुश्त 3100रु एवं धान बेचने बारदाना नहीं दे पा रही है। स्कूलों में शिक्षकों एवं सरकारी अस्पतालों में दवाइयां चिकित्सा सुविधा का अभाव है। आम जनता मूलभूत की सुविधाओं के लिए तरस रही है। सरकार के 13 महीने के कार्यकाल में किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं, राइस मिलर स्टील निर्माता, उद्योगपति, ट्रांसपोर्टर, शासकीय कर्मचारी हर वर्ग आंदोलन कर चुके ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो सरकार के काम से खुश होगा।
धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने दावा किया था कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद प्रदेश को आर्थिक मदद करेगी 13 महीने में केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को फूटी कौड़ी नहीं दिया है बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता ने केंद्र सरकार को जीएसटी के रूप में करोड़ों रुपए दिया है। प्रदेश के उद्योगपति सुविधाओं के अभाव में उद्योग बंद करने मजबूर हैं और भाजपा की सरकार दूसरे राज्यों में जाकर निवेश लाने की बात करके प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं 1 साल में व्यापम के माध्यम से एक भी सरकारी नौकरी का विज्ञापन नहीं हुआ है नियुक्तियां नहीं हुई है पुलिस भर्ती वनरक्षक में भ्रष्टाचार हुआ है सरकारी जमीनों को षडयंत्र पूर्वक बेचा जा रहा है गरीबों को मिलने वाली सुविधाएं खत्म कर दी गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष में ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण को खत्म कर दिया गया है। भाजपा की सरकार पूरी तरह प्रदेश को कंगाल करने में लगी हुई है अपने चहेते उद्योगपति को फायदा पहुंचाने के लिए सारे नियम कायदे को ताक में रख दिया गया है प्रदेश की जनता नाराज है और नगरीय निकाय चुनाव में इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना होगा।