बलरामपुर।एक बार फिर 108 एंबुलेंस सेवा की तत्परता ने जीवन रक्षा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। सिविल अस्पताल वाड्रफनगर से रेफर की गई प्रसूता को जब रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी, तो एंबुलेंस में मौजूद मेडिकल टेक्नीशियन ने त्वरित निर्णय लेते हुए महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।
यह घटना रास्ते में हुई, लेकिन एंबुलेंस सेवा की कुशलता और तत्परता के कारण जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। प्रसव के बाद महिला और नवजात को प्रतापपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का उचित इलाज किया जा रहा है।