रायपुर। आगामी 26 जनवरी को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस ने रोड मैप और पार्किंग प्लान तैयार किया है।
पार्किंग व्यवस्था:
- लाल पास धारी वाहन: लाल पास धारक अपने वाहन को चक चौक, छ0ग0 कालेज, कुन्दन पैलेस, पीडब्ल्यूडी कालोनी होते हुए एम.टी. वर्क्स शॉप गेट से व्हीआईपी पार्किंग तक पार्क कर सकते हैं।
- हरा पास धारी वाहन: हरा पास धारक सेन्ट पॉल स्कूल ग्राउंड में पार्किंग कर सकते हैं। इसके बाद वे आर.आई गेट से पैदल दर्शक दीर्घा तक पहुंचेंगे।
- स्कूल बसों का मार्ग और पार्किंग: विद्यार्थियों को लेकर आने वाली बसें पुलिस लाईन के धमतरी गेट से विद्यार्थियों को उतारकर विवेकानंद सरोवर में पार्क करेंगी।
- बिना पास धारी वाहन:
सिद्वार्थ चौक और पुरानी बस्ती से आने वाले बिना पास धारी वाहन विवेकानंद सरोवर में पार्क करेंगे और पैदल परेड ग्राउंड में प्रवेश करेंगे।
पीडब्ल्यूडी चौक से आने वाले बिना पास धारी वाहन सेन्ट पॉल स्कूल पार्किंग में पार्क करेंगे और आर.आई गेट से पैदल प्रवेश करेंगे।
यातायात डायवर्सन:
पेन्सनबाड़ा चौक, पीडब्ल्यूडी चौक और महिला थाना चौक से केवल परेड में शामिल होने वाले वाहनों को प्रवेश मिलेगा। सामान्य यातायात को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा।
परेड ग्राउंड में प्रतिबंधित वस्तुएं:
कार्यक्रम स्थल पर शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, माचिस, छाता, वाद्य यंत्र, चाकू, तलवार, ब्लैड्स, खतरनाक वस्तुएं, पालतु जानवर आदि लाना प्रतिबंधित रहेगा।
मीडिया ओबी वैन:
मीडिया ओबी वैन पुलिस लाईन के धमतरी गेट से प्रवेश करेगी और हैलीपेड के पास पार्किंग होगी।
परेड ग्राउंड में आने वाले सभी वाहनधारकों से अनुरोध है कि निर्धारित मार्गों का पालन करें और कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षित पहुंचें।