नई दिल्ली । बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हुई थी। पहले ही दिन से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। लंबे समय से अक्षय के फैंस को उनकी एक बड़ी हिट का इंतजार था, वहीं ‘स्काई फोर्स’ ने उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जबरदस्त शुरुआत की है।
फिल्म की अब तक की कमाई
इस फिल्म में अक्षय कुमार ने विंग कमांडर ओम अहूजा का दमदार किरदार निभाया है। अक्षय के साथ, डेब्यू कर रहे वीर पहाड़िया ने भी अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया है। यह जोड़ी बड़े पर्दे पर बेहतरीन केमिस्ट्री बिखेरती दिख रही है। लंबे समय से अक्षय की फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था लेकिन स्काई फोर्स ने यह कमी पूरी कर दी है। इसे अक्षय कुमार के करियर की संजीवनी माना जा रहा है। साल 2021 में आई ‘सूर्यवंशी’ के बाद यह उनकी पहली फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर इतनी शानदार प्रदर्शन कर रही है। 24 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने वीकेंड तक अच्छी कमाई कर ली है। आइए जानते हैं अब तक के फिल्म के आंकड़े।