Advertisement Carousel

महाकुंभ में अब तक 27 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई पवित्र डुबकी

प्रयागराज। सीएम योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को प्रयागराज आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बुधवार को ही मुख्यमंत्री के आने की उम्मीद थी। हालांकि, अब उनके बृहस्पतिवार के आने की संभावना है।

संगम में पावन स्नान जारी, अब तक 27 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई पवित्र डुबकी मौनी अमावस्या पर हुए हादसे से उबरकर श्रद्धालु संगम में पावन स्नान कर रहे हैं।

मेले में व्यवस्थाएं पटरी पर हैं और अधिकारी अलर्ट हैं। तीन फरवरी को अगले अमृत स्नान के मद्देनजर प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। श्रद्धालुओं से भी मेला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है।

error: Content is protected !!