सरिया (सारंगढ़-बिलाईगढ़)। सरिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए हुंडई वैन्यू कार से 212 किलो से अधिक चांदी बरामद की है। जप्त की गई चांदी की अनुमानित कीमत लगभग 1.91 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में धारा 106 बीएनएस के तहत चांदी को जप्त कर लिया है। साथ ही, इस महत्वपूर्ण कार्रवाई की सूचना आयकर विभाग और जीएसटी विभाग को दी गई है, ताकि आगे की वैधानिक प्रक्रिया पूरी की जा सके।
कैसे हुई कार्रवाई?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा नियमित वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान हुंडई वैन्यू कार की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में चांदी पाई गई। वाहन में मौजूद लोगों से चांदी से जुड़े वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद पुलिस ने इसे जप्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
क्या कहते हैं अधिकारी?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले की जांच जारी है और यदि इसमें कोई कर चोरी या अन्य अवैध गतिविधि पाई जाती है, तो संबंधित विभागों द्वारा उचित कदम उठाए जाएंगे।