दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा 70 में से 46 सीटों पर आगे चल रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस ऐतिहासिक बढ़त को “जनता की जीत” बताया और कहा, “छल-कपट ज्यादा दिन नहीं चलता!”
वहीं, कांग्रेस के पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, “2 बजे तक इंतजार करिए, तस्वीर बदल भी सकती है!”
तो क्या होगा दिल्ली का हाल? बने रहिए, राजनीति के इस रोमांचक मैच में!
महाकुंभ 2025: पूरे मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज जाएंगे सीएम साय
सीएम विष्णुदेव साय ने ऐलान किया कि 13 फरवरी को पूरा मंत्रिमंडल संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के पवित्र स्नान के लिए जाएगा।
उन्होंने कहा, “144 साल बाद यह शुभ योग आया है, इसे मिस करना ठीक नहीं!”
अब देखना यह होगा कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में यह आध्यात्मिक डुबकी क्या नया रंग लाएगी!
रमन सिंह का कुंभ न्योता ठुकराने पर कांग्रेस पर साय का तंज
जब कांग्रेस ने कुंभ जाने के लिए रमन सिंह के आमंत्रण को ठुकरा दिया, तो सीएम साय ने सीधा हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस तो भगवान राम के अस्तित्व को ही खत्म कर चुकी है!”
लगता है, धर्म और राजनीति का संगम भी इस बार कुंभ में देखने को मिलेगा!
कांग्रेस-आप की जुगलबंदी पर बैज बोले— फैसला आलाकमान करेगा!
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा, लेकिन इस साझेदारी पर सवाल उठते ही दीपक बैज ने गेंद आलाकमान के पाले में डाल दी। उन्होंने कहा, “ये फैसला हम नहीं, आलाकमान करेगा!”
तो क्या यह राजनीतिक गठबंधन लंबी रेस का घोड़ा है या सिर्फ दिल्ली चुनाव तक की गाड़ी थी? जानने के लिए बने रहिए!