रायपुर। नगरपालिकाओं के आम चुनाव 2025 में मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राज्यभर में कुल 72.19% मतदान दर्ज किया गया। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 73.07%, महिलाओं का 71.66%, जबकि तृतीय लिंग के मतदाताओं का 19.75% रहा।
कोरिया में सबसे ज्यादा तो बिलासपुर में सबसे कम मतदान
राज्य के विभिन्न जिलों में मतदान प्रतिशत में बड़ा अंतर देखने को मिला। कोरिया जिले में सर्वाधिक 84.97% मतदान हुआ, जबकि बिलासपुर में सबसे कम 51.37% मतदान दर्ज किया गया।
तीसरे लिंग के मतदाताओं की भागीदारी
इस चुनाव में तृतीय लिंग के मतदाताओं ने भी भाग लिया, हालांकि उनका मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा। मुंगेली (100%), गैरयाबंद (100%), राजनांदगांव (60%), कोण्डागांव (50%), और रायगढ़ (55%) में तृतीय लिंग के मतदाताओं ने बड़ी संख्या में वोट डाले।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर
रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत शहरी क्षेत्रों की तुलना में अधिक रहा। रायपुर (52.75%) और बिलासपुर (51.37%) जैसे शहरी जिलों में मतदान प्रतिशत कम रहा, जबकि कोरिया (84.97%), गैरयाबंद (84.65%), और खैरागढ़-छुईखदान-गढ़ी (83.50%) जैसे ग्रामीण जिलों में मतदाता अधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचे।
![](https://newspage13.com/wp-content/uploads/2025/02/1004004657-608x1024.jpg)
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार का मतदान प्रतिशत लोकतंत्र में जनता की बढ़ती भागीदारी को दर्शाता है। हालांकि, कम मतदान वाले क्षेत्रों में जागरूकता अभियान और मतदान प्रक्रिया को सरल बनाने की जरूरत है, ताकि हर नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।
मतदान बढ़ाने के लिए उठाए जाने वाले कदम
- निर्वाचन आयोग को कम मतदान वाले जिलों में जागरूकता अभियान तेज करने होंगे।
- शहरी क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
- ई-वोटिंग और डाक मतदान जैसी सुविधाओं पर विचार किया जा सकता है।
कुल मिलाकर, नगरपालिकाओं के आम चुनाव 2025 में मतदाताओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी दिखाई। अब सभी की नजरें चुनाव परिणामों पर टिकी हैं, जो जल्द ही घोषित किए जाएंगे।