Wednesday, February 12, 2025
बड़ी खबर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: देह व्यापार रैकेट का...

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, 11 आरोपी गिरफ्तार

-

रायपुर | 11 फरवरी 2025

रायपुर पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह रैकेट शहर के तेलीबांधा और सरस्वती नगर थाना क्षेत्रों में संचालित किया जा रहा था, जिसमें विदेशी युवतियों को भी शामिल किया जाता था।

विदेशी युवतियों को बुलाकर कराया जाता था देह व्यापार

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस रैकेट में शामिल दलाल अलग-अलग राज्यों और विदेशी युवतियों को बुलाकर उन्हें देह व्यापार में धकेलते थे। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुख्य आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

इस मामले का मुख्य सरगना जुगल कुमार घटना के बाद फरार हो गया था, जिसे रायपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया। आरोपी लंबे समय से देह व्यापार के इस अवैध कारोबार में सक्रिय था और ऑनलाइन माध्यमों से ग्राहकों को जोड़ता था।

लोकांटो ऐप से किया जाता था सौदा

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी लोकांटो ऐप के जरिए ग्राहकों से संपर्क करते थे। वे इस ऐप पर युवतियों के फोटो और रेट उपलब्ध कराते थे और ऑनलाइन ही सौदे तय किए जाते थे।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची:

  1. रवि ठाकरे (55) – निवासी बोरियाखुर्द, रायपुर
  2. जागेन्द्र उके उर्फ मोहन (29) – निवासी गुढ़ियारी, रायपुर
  3. बृजेश साहा (35) – निवासी सरगांव, रायपुर
  4. मोहम्मद साजिद (28) – निवासी संतोषी नगर, रायपुर
  5. दिनेश लिलवानी (30) – निवासी टिकरापारा, रायपुर
  6. शेख इमरान (34) – निवासी संजय नगर, रायपुर
  7. अमित सोनी (28) – निवासी पुरानी बस्ती, रायपुर
  8. रमेन्द्र पाठक (32) – निवासी डीडी नगर, रायपुर
  9. शेख नूरूल हक (49) – निवासी टिकरापारा, रायपुर
  10. दुर्गेश पनागर (25) – निवासी कवर्धा
  11. जुगल कुमार राय (39) – निवासी पश्चिम बंगाल

पुलिस ने होटल और अन्य ठिकानों पर दी दबिश

तेलीबांधा और सरस्वती नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए होटलों और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उज्बेकिस्तान की एक युवती को भी बरामद किया गया, जो देह व्यापार के लिए मुंबई से रायपुर लाई गई थी।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हुई कार्रवाई

इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, दौलत राम पोर्ते और संदीप मित्तल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी बृजेश साहा से पुलिस रिमांड में पूछताछ जारी है। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

जनजातीय बजट 46 प्रतिशत बढ़ाया गया है इससे छत्तीसगढ़ को बड़ा लाभ होगा: प्रहलाद जोशी

छत्तीसगढ़ के 75 लाख आदिवासियों, 27 लाख किसानों,12 लाख सामान्य व्यापारी,10 MSME व्यापारी,10...

प्रदेश कांग्रेस ने 18 नेताओं का निष्कासन रद्द किया, बृहस्पति सिंह और आनंद कुकरेजा की वापसी नहीं

रायपुर, 11 फरवरी 2025 – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठनात्मक निर्णय...
- Advertisement -

राज्य में कुल 72.19% मतदान, कोरिया में सर्वाधिक 84.97%, बिलासपुर में सबसे कम 51.37%

रायपुर। नगरपालिकाओं के आम चुनाव 2025 में मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व...

राजधानी रायपुर में 60 लाख की बड़ी डकैती, आर्मी की वर्दी में पहुंचे बदमाश

रायपुर, 11 फरवरी: राजधानी रायपुर के पॉश इलाके अनुपम नगर में दिनदहाड़े 60...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!