Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में उलटफेर! TS बाबा को मिलेगी कमान? भूपेश को दिल्ली बुलाने की तैयारी!

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा धमाका होने वाला है! कांग्रेस में टीएस सिंहदेव को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है, जबकि भूपेश बघेल को दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की अटकलें हैं।

सूत्रों की मानें तो बघेल को AICC का राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा सकता है, यानी अब उनका खेल दिल्ली में होगा! वहीं, “राजा साहब” यानी टीएस बाबा छत्तीसगढ़ की कमान संभाल सकते हैं। इससे संगठन में आदिवासी और सवर्ण समुदाय को साधने की रणनीति भी नजर आ रही है।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म है कि यह बदलाव आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। यानी, कांग्रेस अपने पुराने रणबांकुरों को नई ज़िम्मेदारियां देकर 2028 की पिच पर अभी से बैटिंग शुरू कर रही है।

अब देखने वाली बात होगी कि क्या बघेल दिल्ली में “दंगल” जमाएंगे और टीएस सिंहदेव रायपुर में “राजनीति की बाजी” पलटेंगे? बदलाव कब होगा? किसकी ताजपोशी होगी? इंतजार कीजिए, राजनीति का यह गेम और दिलचस्प होने वाला है!

error: Content is protected !!