राजनांदगांव: चुनावी रणभूमि में भाजपा ने एक बार फिर अपनी ताकत साबित कर दी है। भाजपा प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने 62,517 वोटों के साथ जबरदस्त जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस के निखिल द्विवेदी सिर्फ 21,379 वोट ही जुटा सके। आम आदमी पार्टी के कमलेश स्वर्णकार तीसरे स्थान पर रहे।
भाजपा प्रत्याशी ने करीब 41,000 वोटों से बड़ी जीत हासिल की, जो दर्शाता है कि जनता का रुझान पूरी तरह भाजपा की ओर रहा। इस शानदार जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया, और आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इज़हार किया।
वहीं, कांग्रेस खेमे में मायूसी छा गई। पार्टी को उम्मीद थी कि मतदाता बदलाव का मन बना सकते हैं, लेकिन नतीजों ने साबित कर दिया कि भाजपा का गढ़ हिलाना आसान नहीं।
राजनांदगांव की जनता ने फिर से कमल खिलाया—अब देखने वाली बात होगी कि इस विश्वास को भाजपा आने वाले समय में कैसे बरकरार रखती है!