रायपुर | 21 फरवरी 2025
रायपुर शहर में अवैध रूप से मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज करने वाले 35 बुलेट वाहनों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न मार्गों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया और इन वाहनों को जब्त कर लिया। इसके अलावा, मोटरयान अधिनियम के तहत प्रत्येक वाहन पर 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
पुलिस के अनुसार, कुछ बुलेट चालक अवैध मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर तेज आवाज निकालते हैं, जिससे सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों में भय और घबराहट का माहौल बनता है। कई बार, अचानक तेज आवाज से घबराकर अन्य वाहन चालक अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस आम जनता से अपील करती है कि अगर कोई वाहन चालक मोडिफाइड साइलेंसर के साथ सड़क पर तेज आवाज करता है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।