Advertisement Carousel

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत: डिप्टी सीएम विजय शर्मा, भूपेश बघेल के आरोपों को बताया निराधार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। डिप्टी सीएम और पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने दावा किया कि 80% सीटों पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी विजयी हुए हैं। उन्होंने कहा कि नव-निर्वाचित जिला पंचायत और जनपद सदस्यों में ज्यादातर बीजेपी समर्थक हैं, जो दर्शाता है कि जनता ने साय सरकार के कार्यों पर विश्वास जताया है।

सरकार की नीतियों को जनता का समर्थन

डिप्टी सीएम ने कहा कि साय सरकार की योजनाओं को जनता का व्यापक समर्थन मिला है। उन्होंने महतारी वंदन योजना को पूर्ण रूप से लागू करने, भ्रष्टाचार विरोधी विशेष अभियान, किसानों के लिए आर्थिक सहयोग और भूमिहीन मजदूरों के खातों में राशि भेजने जैसी योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने दावा किया कि ये सरकार केवल चुनाव को ध्यान में रखकर नहीं, बल्कि जनता के हित में काम कर रही है।

बस्तर में पहली बार कई गांवों में हुआ मतदान

नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में इस बार कई गांवों में पहली बार मतदान हुआ। विजय शर्मा ने कहा कि 60 से अधिक गांवों में मतदान संपन्न हुआ, जिनमें कुख्यात नक्सली हिड़मा का गांव पूवर्ती भी शामिल है। उन्होंने इसे सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया।

भूपेश बघेल के आरोपों को बताया निराधार

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के आरोप तर्कहीन हैं। उन्होंने कहा कि जीत-हार के अंतर को देखकर कांग्रेस को समझना चाहिए कि जनता ने किस पर भरोसा जताया है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत भी छत्तीसगढ़ की जनता को लाभ मिल रहा है और यही वजह है कि जनता ने बीजेपी पर विश्वास बनाए रखा है।

error: Content is protected !!