रायपुर ( होस ) छत्तीसगढ़ के भाई लोग, खुश हो जाओ! सरकार ने महिलाओं को ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत ₹1000 महीने देकर जितना लाड़-प्यार दिया, अब वैसा ही प्यार पुरुषों पर भी बरसाने वाली है! जी हां, अब पुरुषों के लिए भी आ गई ‘पुरुष चंदन योजना’, जिसके तहत हर महीने ₹1000 और सालभर में पूरे ₹12,000 सरकार सीधा खाते में डालेगी!
पुरुषों की माँगों पर सरकार ने लगाई मोहर!
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश के पुरुषों में यह भावना आ रही थी कि सरकार महिलाओं को ज्यादा तरजीह दे रही है। मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम में लाखों पुरुषों ने आवेदन देकर बराबरी का हक मांगा। महिलाओं को ₹1000 मिल रहा था, तो पुरुष भी पीछे क्यों रहें? सरकार ने जनता की आवाज सुनी और ‘पुरुष चंदन योजना’ की घोषणा कर दी!
कब और कैसे मिलेगा पैसा?
होली के दूसरे दिन से तीसरे दिन तक (15 मार्च से 16 मार्च) तक पूरे छत्तीसगढ़ में आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे।
आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से होगा, मतलब मोबाइल से भी और सरकारी दफ्तर जाकर भी।
जिनका फॉर्म सही भरा जाएगा, उनके खाते में सरकार पैसा भेजना शुरू कर देगी।
क्या चाहिए आवेदन के लिए?
- आधार कार्ड – ताकि सरकार पहचान सके कि आप सही में छत्तीसगढ़ के मर्द हैं।
- निवास प्रमाण पत्र – भाई, बाहर के लोग चांस न मार पाएं!
- बैंक खाता नंबर – पैसा सीधा खाते में गिराने के लिए!
- कोई और जरूरी कागजात – जो आवेदन फॉर्म में लिखा हो।

पुरुषों में खुशी की लहर!
घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर मर्दों का उत्साह चरम पर है! एक भाई ने लिखा – “अब बीवी कहेगी – जरा ₹1000 निकाल दो, तो कहूंगा – अरे अपना ₹1000 निकालो पहले!”
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी कहा – “यह योजना पुरुषों के आत्मसम्मान और वित्तीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाई गई है।”
तो भाइयों, तैयार हो जाइए! होली खेलिए जमकर और उसके बाद दौड़ पड़िए फॉर्म भरने के लिए, क्योंकि सरकार अब पुरुषों की भी चिंता कर रही है!
