रायपुर (होस) – छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री टंकराम वर्मा अब सिर्फ राजनीति में नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी धाक जमाने वाले हैं! जी हां, राजनीति की सभा में भाषणों के साथ-साथ सुर भी बिखेरने वाले मंत्री जी अब अक्षय कुमार की नई फिल्म “भाईचारा” में पांच गाने गाने जा रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो मंत्री जी की आवाज में इतना जादू है कि माइक भी खुद कांपने लगता है—इसी कारण बॉलीवुड वालों ने सोचा कि जब जनता इन्हें सुनने के लिए टिकट खरीदकर रैली में आती है, तो फिल्म के लिए भी यही तरीका अपनाया जाए!
कैसे मिला सुनहरा मौका?
कहते हैं कि पद्मश्री अनुज शर्मा ने एक दिन मंत्री जी को सभा में गुनगुनाते हुए सुन लिया। पहले तो उन्हें लगा कि माइक में गड़बड़ी हो गई, लेकिन जब समझ आया कि यह मंत्री जी की खुद की आवाज़ है, तो उन्होंने तुरंत बॉलीवुड के दरवाजे खटखटाए।
गाने के बोल लीक!
हालांकि, गाने कब रिलीज़ होंगे, यह अभी गोपनीय है, लेकिन हमारे गुप्तचरों ने गाने के कुछ बोल लीक कर दिए हैं:
“भाई तेरे जैसा भाई, भाई भौजाई अब न हो खोजाई!”
“भाई को, सारे जहाँ में तू!”
“विष्णु से भाईचारा!”
इन्हें सुनकर खुद अमिताभ बच्चन ने भी चश्मा उतारकर कहा—”अरे भाई, ये तो कमाल है!”
अक्षय कुमार की प्रतिक्रिया!
अक्षय कुमार, जो खुद भी अपनी फिल्मों में नए-नए प्रयोग करने के लिए मशहूर हैं, इस खबर को सुनकर खुशी से उछल पड़े। उन्होंने कहा, “पहली बार कोई मंत्री फिल्म में गा रहा है! वैसे तो मैं खुद हर फिल्म में नए-नए स्टंट करता हूं, लेकिन यह स्टंट तो बॉलीवुड के लिए भी नया है!”
क्या जनता पसंद करेगी?
अब देखना यह होगा कि जनता मंत्री जी की गायकी को उतने ही प्यार से अपनाती है जितना वह उनके भाषणों को सुनकर तालियां बजाती है। अगर यह प्रयोग सफल रहा, तो आगे चलकर हो सकता है कि अन्य मंत्री भी फिल्मों में अपनी आवाज़ का जलवा बिखेरें—फिर देश की संसद और फिल्मी दुनिया में फर्क करना मुश्किल हो जाएगा!
तो, तैयार हो जाइए भाईचारे से भरी इस नई फिल्म के लिए! मंत्री जी गाएंगे, अक्षय झूमेंगे, और जनता सोच में पड़ जाएगी—”ये क्या हो रहा है!”