रायपुर ( होस ) प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने पत्रकारों के लिए हेल्थ बीमा योजना शुरू कर दी है। अब खबर छापने के चक्कर में किसी नेता या अभिनेता ने घेर लिया, तो अस्पताल का बिल सरकार भरेगी! इस योजना के तहत प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, वेब पोर्टल और यूट्यूब वाले सभी पत्रकारों का इलाज अब कैशलेस होगा। यानी, न्यूज़ ब्रेक करने के चक्कर में अगर खुद टूट-फूट गए, तो भी टेंशन नहीं!

क्या-क्या मिलेगा?
ब्लड प्रेशर फ्री इलाज: टीआरपी के चक्कर में BP हाई हुआ? सीधे अस्पताल जाइए, कैशलेस ट्रीटमेंट पाइए!
चप्पल अटैक कवरेज: किसी नाराज नेता ने माइक छीनकर दे मारा? घबराइए मत, अस्पताल में VIP ट्रीटमेंट मिलेगा।
लेट-नाइट कवरेज बीमा: रात-रात भर रिपोर्टिंग करने के बाद कमर दर्द हुआ? फिजियोथेरेपी भी फ्री!
ब्रेकिंग न्यूज़ ट्रॉमा केयर: अगर आपकी ब्रेकिंग न्यूज़ से सोशल मीडिया में बवाल मच गया और आप पर “ट्रोलिंग अटैक” हो गया, तो साइकोलॉजिकल काउंसलिंग भी मिलेगी!
पत्रकारों की प्रतिक्रिया:
पत्रकार बिरादरी में इस योजना से खुशी की लहर है। पत्रकारों ने कहा, “अब हम बिना डर के न्यूज़ छाप सकेंगे! पहले तो खबर छापने के बाद खुद ही हॉस्पिटल जाना पड़ता था, अब सरकार खर्च उठाएगी!”
हालांकि, कुछ पत्रकार अभी भी कन्फ्यूज़ हैं। वे जानना चाहते हैं कि अगर “झूठी खबर” छापकर खुद ही अस्पताल पहुंच गए, तो भी बीमा कवर मिलेगा या नहीं? इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने चुप्पी साध रखी है!
अब देखना यह है कि ये योजना कितनी प्रभावी रहती है, या फिर पत्रकारों को हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए भी “आरटीआई” डालनी पड़ेगी!