रायपुर। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के गैलेक्सी न्यू फेस-2 में होली के दौरान एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने महिला लेक्चरर सत्यभामा वर्मा के मकान नंबर 176 का ताला तोड़कर अलमारी से नगदी और जेवरात समेत लाखों का सामान पार कर दिया।
घर लौटने पर टूटा ताला देख उड़े होश
महिला लेक्चरर सत्यभामा वर्मा अपने परिवार के साथ गृहग्राम सिलयारी (तिल्दा) होली मनाने गई थीं। होली के दो दिन बाद जब वे अपने घर लौटीं तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी भी टूटी हुई थी और उसमें रखे सोने के आभूषण और नगदी गायब थे।
5 लाख से अधिक की चोरी
पीड़िता ने बताया कि चोरों ने करीब 30 हजार रुपये नगद और सोने के जेवरात चुरा लिए, जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
सीसीटीवी से मिलेगी सुराग
पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है।
त्योहारों पर बढ़ी चोरियों की घटनाएं
गौरतलब है कि होली और अन्य त्योहारों पर लोग अक्सर घरों को बंद कर बाहर जाते हैं, जिसका फायदा चोर उठाते हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि त्योहारों पर घर छोड़ने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें और पड़ोसियों को सतर्क करें।