Advertisement Carousel

एचडीएफसी बैंक के ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर ने की लाखों की हेराफेरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर, 20 मार्च – रायपुर पुलिस ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एचडीएफसी बैंक, देवेंद्र नगर शाखा के पूर्व ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर नितिन देवांगन को गिरफ्तार किया है।

कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?

एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर रविश शाह की शिकायत पर थाना देवेंद्र नगर में यह मामला दर्ज किया गया। शिकायत के अनुसार, आरोपी नितिन देवांगन (38) ने वर्ष 2020 से 2023 के बीच छह खाताधारकों के बैंक खातों से धोखे से धनराशि निकाली। उसने खाताधारकों की सहमति के बिना उनके नाम से चेक बुक प्राप्त कर ली और फर्जी खाते खोलकर उनमें कुल ₹82,83,000 ट्रांसफर कर लिए।

बैंक ऑडिट के दौरान जब यह गड़बड़ी पकड़ी गई, तो नितिन देवांगन को निलंबित कर दिया गया। जांच में दोषी पाए जाने के बाद उसे रकम लौटाने के लिए समय दिया गया, लेकिन उसने केवल ₹78,85,000 ही वापस किए। शेष ₹3,98,000 नहीं लौटाने पर बैंक प्रबंधन ने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।

जगदलपुर से हुई गिरफ्तारी

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी देवेंद्र नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने आरोपी नितिन देवांगन को जगदलपुर के पथरागुड़ा इलाके से गिरफ्तार किया।

आरोपी का विवरण:

  • नाम: नितिन देवांगन
  • पिता का नाम: जीवन दास देवांगन
  • आयु: 38 वर्ष
  • निवासी: भगत सिंह गली, पथरागुड़ा, जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(5) और 318(4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

error: Content is protected !!