वाड्रफनगर, बलरामपुर।
अंग्रेजी शराब दुकान में बडवाइजर कंपनी की बियर में मिलावट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार को चार बियर की बोतलें खोली गईं, लेकिन चारों में गंदा पानी पाया गया। इस घटना से नाराज शराब प्रेमियों ने दुकान में जमकर हंगामा किया।
गंदा पानी देख भड़के ग्राहक
ग्राहकों का कहना था कि वे महंगे दाम पर बियर खरीदते हैं, लेकिन गंदा पानी मिलने से वे ठगा महसूस कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए दुकान में तनाव का माहौल बन गया।
सूचना पर पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही वाड्रफनगर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने दुकान प्रबंधन को ग्राहकों की शिकायतों का तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया।
दूसरी कंपनी की बियर देकर शांत कराया मामला
स्थिति को संभालने के लिए दुकानदारों ने ग्राहकों को खराब बियर के बदले दूसरी कंपनी की बियर दी। हालांकि, इससे मिलावट के मुद्दे पर उठ रहे सवाल शांत नहीं हुए।
कंपनी की जवाबदेही पर सवाल
बडवाइजर जैसी प्रसिद्ध कंपनी की बियर में गंदा पानी मिलने की घटना से लोग हैरान हैं। ग्राहकों का कहना है कि या तो यह बड़ी लापरवाही है या जानबूझकर की गई मिलावट। स्थानीय प्रशासन से इस मामले की विस्तृत जांच की मांग की जा रही है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
यह पहली बार नहीं है जब शराब में मिलावट का मामला सामने आया है। इससे पहले भी जिले में अंग्रेजी शराब दुकानों में मिलावट की शिकायतें मिली हैं। प्रशासन को इस मामले में सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।