शंकरगढ़, बलरामपुर:
कुसमी-राजपुर मुख्यमार्ग पर स्थित चिरई घाट में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों व्यक्ति शादी के लिए लड़की देखकर शंकरगढ़ लौट रहे थे। चिरई घाट में तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
मौके पर पहुंची पुलिस:
घटना की सूचना मिलते ही शंकरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने पिकअप वाहन को जप्त कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सड़क सुरक्षा पर सवाल:
स्थानीय निवासियों का कहना है कि चिरई घाट में सड़क हादसे आम हो गए हैं, लेकिन अब तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। क्षेत्र के लोगों ने सड़क सुरक्षा उपायों की मांग की है।
पुलिस की कार्यवाही जारी:
शंकरगढ़ पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।