रायपुर। शहीद दिवस के अवसर पर रायपुर आयरन एंड स्क्रैप ट्रेडर्स एसोसिएशन (RIST) ने उरला इंडस्ट्रियल एरिया में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी, सदस्य और विशिष्ट अतिथि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में संगठन के प्रमुख श्री राईका जी भिलाई, राजकुमार डालमिया, बजरंग अग्रवाल, महेश जी और राधेश्याम अग्रवाल सहित सभी सदस्यों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सदस्यों ने अपने उद्बोधनों में कहा कि देश की आजादी में शहीदों का योगदान अमूल्य है, और हम सभी उनके त्याग और बलिदान के ऋणी हैं। कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों ने देश की सेवा और एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
रायपुर आयरन एंड स्क्रैप ट्रेडर्स एसोसिएशन के इस आयोजन को सभी ने सराहा और कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवा पीढ़ी को देशभक्ति की भावना से प्रेरित करते हैं।