रायपुर: रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन के पास एक्सप्रेस-वे रोड किनारे से 33 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ महिला सहित 3 अंतर्राज्यीय तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला?
मुखबिर की सूचना पर 23 मार्च को पुलिस ने घेराबंदी की और 2 पुरुष व 1 महिला को संदिग्ध स्थिति में पाया। ट्रॉली बैग की तलाशी में गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
- बृजेश निषाद (32) पिता महावीर निषाद — निवासी लीलापट्टी, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश
- कमलेश निषाद (30) पिता मैनेजर निषाद — निवासी लीलापट्टी, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश
- श्रीमती चंदादेवी निषाद (32) पति स्व. अनिल निषाद — निवासी लीलापट्टी, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश
जब्ती का विवरण:
- गांजा: 33 किलो 100 ग्राम — कीमत: 3.31 लाख रुपये
- मोबाइल फोन: 3 नग — कीमत: 30 हजार रुपये
- कुल जब्ती: 3.61 लाख रुपये
किस धारा में मामला दर्ज?
थाना गंज में अपराध क्रमांक 80/25 के तहत धारा 20बी नारकोटिक एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
क्या कहा पुलिस ने?
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
कार्रवाई में शामिल टीम:
इस सफलता में थाना प्रभारी गंज यशवंत सिंह, एंटी क्राइम यूनिट प्रभारी परेश कुमार पांडेय सहित पुलिस टीम के राजेंद्र सिंह कंवर, मुकेश सोरी, सतीश पुरिया, और अन्य अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।